राहुल गांधी की यात्रा पदयात्रा नहीं कदयात्रा हैःबीजेपी

April 30, 2015 | 05:50 PM | 149 Views
bjp_says_rahul_gandhis_padyatra_is_like_kadyatra_niharonline

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी किसानों का सबसे बड़ा शुभचिंतक साबित करने की कोई कोशिश नहीं छोड़ रहे हैं। तो विपक्ष भी हमले का मौका नहीं छोड़ रही है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल की पदयात्रा पर चुटकी लेते हुए कहा, राहुल गांधी की यात्रा पदयात्रा नहीं कदयात्रा है, वो पार्टी में अपना कद बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं महाराष्ट्र के अमरावती में अपनी पदयात्रा पूरी होने के बाद राहुल ने मोदी सरकार पर एक बार फिर हमला बोला। पदयात्रा खत्म करने के बाद राहुल बोले कि सरकार किसानों को नजरअंदाज कर रही है, लेकिन हम किसानों के साथ खड़े हैं और हम किसानों की लड़ाई लड़ेंगे।कांग्रेस उपाध्यक्ष ने एक बार फिर मोदी सरकार को पूंजीपतियों की सरकार बताया और कहा कि यह सरकार छोटे कारोबार, गरीबों, जरूरतमंदों और किसानों की सरकार नहीं है। किसानों का कर्ज सबसे बड़ा मुद्दा है, लेकिन किसानों को सही मदद नहीं मिल रही। 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय