तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव के लिए 5 करोड़ की बुलेट-प्रूफ मर्सिडीज बस खरीदी गई है।इस बस को चंडीगढ़ से तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद लाया गया।बस की देखरेख की जिम्मेदारी राज्य परिवहन निगम की होगी।सीएम दफ्तर के मुताबिक मुख्यमंत्री भी राज्य के दूसरे लोगों की तरह सरकारी बस से चलेंगे।बताया गया है कि ये लग्जरी बस नहीं है।इसमें सिर्फ 12 सीट और काम करने के लिए बीच में जगह छोड़ी गई है।इस बस में अंदर ही सीढ़ियां भी बनाई गई हैं जिनका इस्तेमाल बस के अंदर से उसकी छत पर पहुंचने के लिए किया जाएगा जिससे सीएम चंद्रशेखर राव यात्रा के दौरान लोगों को संबोधित कर सकें।खबर है कि सीएम अब हेलीकॉप्टर से कम और बस से ज्यादा सफर करेंगे।वहीं विपक्ष ने इसे जनता के पैसों की बर्बादी बताया है।विपक्ष का कहना है पैसे का सही उपयोग जनता के हित के लिए किया जाना चाहिए ना की सीएम के लिए लग्जरी बस खरीदने में करना चाहिए।