मेरे नक्शे कदम पर चल रहे हैं राहुलःस्मृति

May 12, 2015 | 02:31 PM | 113 Views
cabinet_minister_smriti_irani_visit_amethi_niharonline

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मंगलवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचीं।दिल्ली से अमेठी पहुंचते ही उन्होंने फसलों की बर्बादी से प्रभावित किसानों से मुलाकात की।इस दौरान अमेठी में स्मृति ईरानी ने एक दुकान पर रुक कर चाय पी और लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा।उन्होंने अमेठी का विकास न करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने इस क्षेत्र की उपेक्षा की।अपने दौरे के तुरंत बाद राहुल गांधी के अमेठी आने को लेकर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी मेरे नक्शे कदमों पर चल रहे हैं।मेरे आने का प्रोग्राम बनते ही कुछ घंटे बाद कांग्रेस नेता ने यहां आने की घोषणा की। वह यहां के सांसद होते हुए भी गायब हैं, मुझे खुशी है कि वह मेरे आने के बाद ही सही यहां आ रहे हैं।खबर है कि राहुल गांधी भी 18 मई को अमेठी दौरे पर आ रहे हैं।वहीं अमेठी पहुंची स्मृति ने कहा कि मैं 26 मई को फिर अमेठी आऊंगी और अपने पैसे से 25 हजार गरीबों का बीमा कराऊंगी।गांधी परिवार की तीन पीडि़यों ने अमेठी को लूटा है।लोगों के सपने मोदी सरकार ही पूरा करेगी।अमेठी में काम न होने के आरोपों का जवाब देते हुए राहुल ने कहा है कि मुझे उम्मीद है कि मंत्री (स्मृति ईरानी) अमेठी को फूड पार्क वापस दिलाएंगी।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय