मैंने इशरत जहां को बिहार की बेटी नहीं कहाःनीतीश कुमार

February 16, 2016 | 03:11 PM | 1 Views
cm-nitish-kumar-on-ishrat-jahan-niharonline

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मैंने इशरत जहां को कभी भी बिहार की बेटी नहीं कहा है, जबकि मेरे बारे में कहा गया कि उन्होंने इशरत जहां को बिहार की बेटी बताया था।मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन लोगों ने भी मेरे मुंह में यह बात डाल कर कहा है, वैसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई करूंगा।इसकी तैयारी चल रही है।
नीतीश कुमार ने कहा कि मैं न्यूजक्लिपिंग्स और रिकॉड‍्र्स को खंगाल रहा हूं कि कभी मैंने ऐसा कहा है क्या? मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताते हुए कहा कि इस बारे में अगर एक भी प्रमाण है, तो दिखाएं, नहीं तो इस पर हम एक्शन लेंगे।उन्होंने किसी व्यक्ति, किसी दल या किसी संस्थान का नाम लिये बिना कहा कि हम इसकी तैयारी कर रहे हैं।जदयू के राज्यसभा सदस्य अली अनवर के इशरत जहां को बिहार की बेटी बताये जाने के बारे में पूछे जाने पर नीतीश ने कहा कि जाइए उनसे पूछिए और कहा कि ऐसे में मीडिया ने मेरे मुंह में बातें क्यों रखीं?
इशरत के बारे में आतंकी हेडली के खुलासे के बाद स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव के हवाले तीन दिन पहले खबर आयी थी, जिसमें उन्होंने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यदि इशरत जहां को बिहार की बेटी कहा है, तो उन्होंने सही ही कहा होगा।
आपको बता दें कि हाल ही में मुंबई आतंकी हमले के मामले में गवाही के दौरान आतंकी डेविड हेडली ने बताया कि इशरत लश्कर-ए-तैयबा की आतंकी थी।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय