आज भी सांसदों के निलंबन के विरोध में कांग्रेस का धरना जारी

August 05, 2015 | 02:45 PM | 1 Views
congress_protest_continues_niharonline

25 सांसदों के निलंबन के विरोध में संसद परिसर में कांग्रेस का धरना बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा।कांग्रेसी सांसद काली पट्टी बांधकर धरने में शामिल हुए।धरने के दौरान सांसदों ने काले झंडे भी लहराए।कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी धरने में शामिल हुए।धरने में राहुल गांधी ने कहा कि दागियों मंत्रियों के इस्तीफे की मांग जारी रहेगी, चाहे सरकार उन्हें संसद से उठाकर बाहर फैंक दे।सांसदों के निलंबन के विरोध में कई विपक्षी दलों का भी कांग्रेस को साथ मिला है।कई विपक्षी सांसद भी कांग्रेस के धरने में शामिल हुए।कांग्रेसी सांसद निलंबन रद्द करने के साथ दागी मंत्रियों के इस्तीफे की मांग पर अड़े हुए हैं।वहीं दूसरी ओर ऐसी संभावना भी जताई जा रही है कि स्पीकर सुमित्रा महाजन कांग्रेस के सांसदों को निलंबन रद्द करने पर विचार कर सकती है। दरअसल मंगलवार को कांग्रेस ने संसद परिसर में सोनिया गांधी के नेतृत्व में धरना दिया।धरने में विपक्ष के भी कई सांसद शामिल हुए थे।वहीं सदन के भीतर कई विपक्षी पार्टियों ने सांसदों के निलंबन के विरोध में कार्यवाही का बहिष्कार किया था।वहीं इस निलंबन को लेकर सोनिया गांधी ने कहा है कि मोदी सरकार तानाशाही रवैये पर उतर आई है। 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय