दिल्ली में किसी भी घटना और पार्टी मेें काम की रुकावट के लिए हर बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर से केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है।
केजरीवाल ने आज सुबह ट्वीट के जरिए केंद्र सरकार और उप राज्यपाल पर निशाना साधा। दिल्ली में बढ़ रहे अपराध को लेकर केजरीवाल ने इसे जंगलराज करार देते हुए कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने में उपराज्यपाल और केंद्र सरकार फेल हो गई है।
अपने ट्वीट में केजरीवाल ने लिखा कि दिल्ली में पूरी तरह से जंगलराज है। उप-राज्यपाल और पीएम मोदी कानून व्यवस्था बनाए रखने में फेल हो गए हैं। आखिर दिल्ली में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उन्होंने क्या किया है...एलजी साहब/पीएम मोदी जी...कृपया कुछ कीजिए..ये दिल्ली में क्या हो रहा है?
केजरीवाल ने इस संबंध में दो ट्वीट किए। दोनों ही ट्वीट्स के साथ दो समाचार चैनलों की खबरों के ट्वीट रीट्वीट भी किए गए थे। केजरीवाल ने जिन खबरों के रीट्वीट किए उनमें से एक खबर नवजात बच्ची से रेप की है और दूसरी खबर मां के साथ दो बेटियों के हत्या की है।