केजरीवाल की अपील-सोमनाथ करें सरेंडर

September 23, 2015 | 12:28 PM | 2 Views
delhi_cm_kejriwal_tweet_on_somnath_bharti_niharonline

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आप विधायक और दिल्ली के पूर्व मंत्री से ये अपील की है कि वो सरेंडर कर दें। दरअसल कुछ दिन पहले सोमनाथ की पत्नी ने इनके खिलाफ घरेलू हिंसा और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करवाया था। इसी मामले में मंगलवार को दिल्ली पुलिस सोमनाथ को गिरफ्तार करने पहुंची थी लेकिन वो पुलिस के हाथ नहीं आए। इसी बात को लेकर सीएम केजरीवाल ने ट्विटर किया की सोमनाथ को सरेंडर कर देना चाहिए। वो क्यों दूर भाग रहे हैं। वो जेल जाने से क्यों डर रहे हैं।

केजरीवाल ने लिखा कि ऐसा करने से पार्टी और परिवार को शर्मिंदगी बन सकते हैं। केजरीवाल ने सोमनाथ से अपील कि है कि वो खुद को सरेंडर कर इस मामले की जांच में सहयोग करें।

आपको बता दें कि दिल्ली हाई कोर्ट की ओर से सोमनाथ की अग्रिम जमानत खारिज हो जाने के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ गई है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय