फर्जी डिग्री मामलाःदिल्ली के कानून मंत्री अरेस्ट

June 09, 2015 | 12:32 PM | 2 Views
delhi_law_minister_jitender_singh_tomar_arrested_niharonline

फर्जी डिग्री मामले में आप सरकार के कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।तोमर पर चुनावी शपथपत्र में कथित जाली डिग्री दिखाने का आरोप है।जितेंद्र तोमर को हौजखास थाने में ले जाया गया जहां से पुलिस उन्हें वसंत विहार थाने ले गई है।दरअसल यह गिरफ्तारी बार काउंसिल की शिकायत पर की गई है।थाने में पूछताछ जारी है।तोमर पर आईपीसी की धारा 420, 467, 120बी के तहत केस दर्ज किया गया है।इससे पहले बिहार के तिलक मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने दिल्ली उच्च न्यायालय के सामने कहा था कि दिल्ली के विधि मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर का अंतरिम प्रमाणपत्र जाली है और इसका संस्थान के रिकॉर्ड में अस्तित्व नहीं है।तोमर ने इसी विश्वविद्यालय से विधि की शिक्षा प्राप्त करने का दावा किया है।विश्वविद्यालय ने दावा किया कि अंतरिम प्रमाण पत्र में दिया गया सीरियल नंबर रिकॉर्ड में तोमर की जगह किसी अन्य व्यक्ति का नाम दिखाता है।न्यायमूर्ति राजीव शकधर की पीठ के सामने रखे गए हलफनामे में कहा गया कि जांच रिपोर्ट और विश्वविद्यालय रिकॉर्ड के आधार पर सीरियल नंबर 3687 वाला अंतरिम प्रमाण पत्र 29 जुलाई 1999 को संजय कुमार चैधरी को वर्ष 1998 में हुई बीए (ऑनर्स) की राजनीतिक विज्ञान की परीक्षा के लिए दिया गया था।उन्होंने कहा कि तोमर के नाम का अंतरिम प्रमाण पत्र जाली दस्तावेज है और इसका विश्वविद्यालय रिकॉर्ड में अस्तित्व ही नहीं है।विश्वविद्यालय ने उस याचिका पर आधारित नोटिस का जवाब दिया, जिसमें आरोप लगाया गया कि तोमर ने विधि स्नातक की ‘जाली’ डिग्री के आधार पर अधिवक्ता के रूप में नामांकन कराया।इसी मामले में पुलिस ने तोमर को अरेस्ट किया है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय