बीजेपी सांसद तरुण विजय का ईमेल अकाउंट हैक कर लिया गया है। इसके बाद इन्हें आईएस और कुछ आतंकी संगठन के नाम से धमकी भरे ईमेल भी मिल रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, ईमेल पर उन्हें हिंदुत्व की विचारधारा नहीं छोड़ने पर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई है।इस बारे में तरुण विजय ने सीधे पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी से फोन पर बात करके मामले की गंभीरता से उन्हें अवगत कराया। इतना ही नहीं उन्होंने गृहमंत्री राजनाथ सिंह, होम सेक्रेटरी और विदेश मंत्रालय को भी शिकायत की कॉपी भेजी है। बीजेपी सांसद की शिकायत पर साइबर सेल में केस दर्ज किया गया है।साइबर सेल के सीनियर पुलिस अफसर के मुताबिक, उनका ईमेल अकाउंट को पिछले हफ्ते हैक कर लिया गया। बताया जा रहा है कि कश्मीर और जेहादी आतंकवाद पर लेख लिखने की वजह से इन्हें आईएस ग्रुप के नाम से धमकी भरे लगातार मेल मिल रहे हैं। तरुण विजय ने शिकायत में लिखा है कि उनके उस अकाउंट पर कॉन्टैक्ट लिस्ट में शामिल लोगों को झूठे और धमकी भरे ईमेल भेजे जा रहे हैं।दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि शुरू में तरुण विजय ने आईएस के नाम से धमकी भरे ईमेल पर ध्यान नहीं दिया और मेल उसी समय डिलीट कर दिया था। जब ऐसे मेल लगातार आने लगे तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की है।इससे पहले मई-2013 में भी तरुण विजय को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। यह धमकी आतंकी संगठन कश्मीरी मुजाहिदीन ने दी थी। उस वक्त आतंकी संगठन के नाम से एक धमकी भरा पत्र मिला था। जिसमें उन्हें अपने तीखे लेख बंद करने को कहा गया था।