नौटंकी से नाकामियों को छिपा रहे हैं मोदीःदिग्विजय सिंह

June 10, 2015 | 02:49 PM | 2 Views
 digvijay_singh_attacks_on_narendra_modi_niharonline

सामूहिक योग कार्यक्रम आयोजित करने की सरकार की कवायद पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास कोई विचार नहीं है और नौटंकी से अपनी नाकामियों को छिपा रहे हैं।सिंह ने ट्विटर ने पर कहा, भारत सरकार द्वारा सामूहिक योग कार्यक्रम का तर्क समझ में नहीं आता? मोदी के पास विचार नहीं है और इस तरह की नौटंकी से अपनी नाकामियों को छिपाना चाहते हैं।उन्होंने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य के लिए वह योग की सिफारिश करते हैं पर उन्हें यह समझ नहीं आ रहा कि इसे धार्मिक राजनीतिक मुद्दा क्यों बनाया जा रहा है।वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने एक अन्य ट्वीट में कहा, 40 साल से ध्यान प्रणायाम योग कर रहा हूं।अच्छे स्वास्थ्य के लिए मैं इसकी जोरदार हिमायत करता हूं।समझ नहीं आता कि इसे धार्मिक-राजनीतिक मुद्दा क्यों बनाया जा रहा है ? आपको बता दें कि 21 जून को योग दिवस के मौके पर एक भव्य आयोजन होने वाला है।राजपथ पर आयोजित इस कार्यक्रम में करीब 35 हजार लोग एक साथ योग करेंगे।लेकिन इस योग से विवाद उत्पन्न हो गया।ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड समेत कई अल्पसंख्यक संगठनों ने स्कूलों में अनिवार्य योग क्लास का विरोध किया।इसके बाद सरकार को सफाई देनी पड़ी कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सेदारी ‘अनिवार्य’ नहीं है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय