ललित गेट को लेकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज कांग्रेस के निशाने पर है।कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरूवार को कहा था कि सुषमा स्वराज ने अपराध किया है।उन्हें जेल जाना होगा।राहुल गांधी का यह बयान सरकार और भाजपा को नागवार गुजरा है। केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने संकेत दिए हैं कि राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का केस किया जा सकता है।राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए गडकरी ने कहा, सुषमा स्वराज ने किसी कानून का उल्लंघन नहीं किया है,बावजूद इसके राहुल गांधी ने उनके खिलाफ अपराध शब्द का इस्तेमाल किया। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।उन्होंने विदेश मंत्री का ही नहीं पूरे देश का अपमान किया है।राहुल गांधी को अपने बयान को लेकर देश से माफी मांगनी चाहिए।बकौल गडकरी,सुषमा स्वराज ने किसी कानून का उल्लंघन नहीं किया है।वह देश की एंबेसडर है।राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए।अगर उन्होंने ऎसा नहीं किया तो हम उनके खिलाफ मानहानि का केस कर सकते हैं।गुरूवार को राहुल गांधी ने संसद भवन के बाहर पत्रकारों से कहा था कि पूरा देश जानता है कि सुषमा स्वराज ने जो किया वह आपराधिक कृत्य है।जब आप आपराधिक कृत्य करते हैं तो आप जेल जाते हैं।ललित मोदी भगोड़ा है। उन्होंने भगोड़े की मदद की है।गौरतलब है कि ललित गेट को लेकर कांग्रेस सुषमा स्वराज और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के इस्तीफे की मांग कर रही है। कांग्रेस व्यापमं घोटाले को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के भी इस्तीफे की मांग कर रही है।कांग्रेस का कहना है कि जब तक इनके इस्तीफे नहीं होते तब तक संसद की कार्यवाही नहीं चलने दी जाएगी।वहीं सरकार का कहना है कि वह हर मामले पर संसद में चर्चा को तैयार है लेकिन कांग्रेस अपनी मांग पर अड़ी हुई है।कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का कहना है कि जब तक इस्तीफे नहीं होते तब तक कोई चर्चा नहीं हो सकती।