सईद के परिवार ने खाली किया सीएम आवास

January 29, 2016 | 11:49 AM | 2 Views
family-of-mufti-mohammad-vacates-cm-residence-niharonline

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद अभी सरकार पर कोई फैसला नहीं हुआ है लेकिन, सईद की बेटी और उनकी राजनीतिक विरासत की उत्तराधिकारी महबूबा मुफ्ती ने राज्य सरकार में गठबंधन की भूमिका निभा रही बीजेपी को बड़ा झटका दिया है। महबूबा और उनके घरवालों ने मुफ्ती सईद के मुख्यमंत्री सरकारी आवास को खाली कर दिया। महबूबा के इस फैसले से बीजेपी और पीडीपी में तनाव बढ़ सकता है।
अभी दोबारा सरकार को लेकर दोनों पार्टियों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई है लेकिन महबूबा के इस फैसले से राजनीति संदेश मिलने शुरू हो गए हैं। यह बात साफ होती जा रही है कि महबूबा अभी सरकार बनाने के मूड में नहीं है।
उधर, राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने महबूबा पर हमला बोलते हुए कहा कि पीडीपी और बीजेपी का गठबंधन अब भी जारी है। दोनों पार्टियां जनता को गुमराह कर रही हैं। अब्दुल्लाा ने कहा कि महबूबा जल्द से जल्द से फैसला लें और सरकार बनाएं और जनता के हितों में काम करें।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय