अलगाववादी हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी को पुलिस ने नजरबंद कर लिया है।गिलानी रविवार को विवादित सेमिनार का आयोजन करने की तैयारी में थे।मिली जानकारी के अनुसार इस सेमिनार में सिख अलगाववादी और ईसाई संगठनों के नेता भी शामिल होने वाले थे।हालांकि अभी इस सेमिनार के आयोजन के लिए कोई जगह तय नहीं की गई है।गिलानी ने कहा कि, अल्पसंख्क हिंदुस्तान में कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं।सिख भी हमारी तरह अल्पसंख्यक हैं।अपने हक के लिए लड़ रहे हैं।जम्मू में हाल ही में भिंडरावाले की बरसी पर पुलिस ने एक सिख युवक को गोली मार दी।यहां अल्पसंख्यकों को दबाया जा रहा है।वहीं दूसरी ओर संदिग्ध आतंकियों ने गिलानी की पार्टी हुर्रियत के एक कार्यकर्ता की कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में गोली मारकर हत्या कर दी।ये घटना शुक्रवार रात सोपोर के बोमोई में हुई।हमलावरों की गोली से खुर्शीद अहमद बट बुरी तरह जख्मी हो गए।जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।अभी तक इस हमले की किसी भी आतंकी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है।