देश में सभी धर्मों के लिए दो बच्चों की नीति लागू होःगिरिराज सिंह

April 21, 2016 | 12:53 PM | 1 Views
giriraj-singh-statement-on-daughters-safe-niharonline

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि अगर भारत ने अपनी जनसंख्या नीति को नहीं बदला और हर धर्म के लिए दो बच्चों की नीति को लागू नहीं किया तो बेटियों सुरक्षित नहीं रहेंगी और पाकिस्तान की तरह उन्हें पर्दे में रखना पड़ेगा।

बिहार के नवादा से बीजेपी सांसद चंपारण में एक सांस्कृतिक यात्रा में बोल रहे थे। गिरिराज सिंह ने कहा कि हिंदू के दो बेटे हो और मुसलमान को भी दो ही बेटे होना चाहिए। हमारी आबादी घट रही है। बिहार में सात जिले ऐसे हैं जहां हमारी जनसंख्या घट रही है।

जनसंख्या नियंत्रण के नियम को बदलना होगा तभी हमारी बेटियां सुरक्षित रहेंगी नहीं तो हमें भी पाकिस्तान भी तरह अपनी बेटियों को पर्दे में बंद करना होगा।उन्होंने बिहार किशनगंज और अररिया जिले का जिक्र किया जहां मुस्लिम आबादी , हिंदू जनसंख्या की बजाय तेजी से बढ़ रही है। 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय