मोदी सरकार ने देश में अघोषित आपातकाल लागू किया हैःकांग्रेस

June 25, 2015 | 06:22 PM | 2 Views
shobha_ojha_niharonline

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ओर आपातकाल को भारत के इतिहास के सबसे अंधकारमय समय करार दे रहे हैं तो कांग्रेस ने मौजूदा सरकार पर देश में अघोषित आपातकाल लागू करने का आरोप लगाया है।कांग्रेस प्रवक्ता शोभा ओझा ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र में काम कर रही सूट-बूट की सरकार ने एक तरह से देश में अघोषित आपातकाल लागू कर दिया है। लालकृष्ण आडवाणी जैसे पार्टी के नेताओं ने इसी तरह की राय और आशंका जाहिर की है।उन्हें नेतृत्व पर भरोसा नहीं कि देश में आपातकाल घोषित नहीं किया जाएगा।साथ ही ओझा ने कहा कि इसी तरह बीजेपी के एक अन्य वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने अपनी राय जाहिर की है कि उनकी पार्टी के बुजुर्ग नेताओं को ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया है।इसलिए यह स्पष्ट रूप से जाहिर करता है कि बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने कहीं न कहीं स्वीकार किया है कि अघोषित आपातकाल लागू किया गया है।ललित मोदी प्रकरण पर ओझा ने कहा कि यह बीजेपी का असली चेहरा है।वे भ्रष्ट और भगोड़ों की मदद करते हैं।वे वसुंधरा राजे जैसे लोगों को संरक्षण देते हैं ताकि उनकी सच्चाई देश के अधिकारियों के सामने न आ जाए।इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने आपातकाल को भारत के सबसे अंधकारमय समय में से एक करार देते हुए भारतीय लोकतंत्र को कुचलने को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा था।उन्होंने कहा था कि सत्ता की लालसा के कारण 40 साल पहले देश को जंजीरों में जकड़ दिया गया था और जेल में तब्दील कर दिया गया था।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय