MLC की लिस्ट में एक भी नाम उपयुक्त नहीं - राम नाईक

March 29, 2016 | 02:41 PM | 1 Views
ram-naik-niharonline

विधानपरिषद के नामित सदस्यों की सूची को लेकर राजभवन और अखिलेश सरकार एक बार फिर आमने-सामने है।यूपी के राज्यपाल राम नाईक ने राज्य सरकार को विधान परिषद सदस्य नामित करने वाली पत्रावली एक बार फिर खारिज कर दिया है।राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि अपेक्षा है मुख्यमंत्री नए नामों की संस्तुति के साथ पत्रावली जल्द भेजेंगे।राज्यपाल ने बताया कि उनके और मुख्यमंत्री के बीच हुई कई बैठकों में चर्चा हुई थी कि वह नए नामों का प्रस्ताव भेजेंगे लेकिन अभी नए नाम की सूची राजभवन को नहीं मिली है।

राज्यपाल ने जिन पांच लोगों के नाम वापस भेजे हैं उनमें डॉ. कमलेश कुमार पाठक, संजय सेठ, रणविजय सिंह, अब्दुल सरफराज खान और डॉ. राजपाल कश्यप हैं।खबर है कि गवर्नर की आपत्ति खास तौर पर दो नामों पर है। इनमें एक नाम बिल्डर संजय सेठ और दूसरा कमलेश पाठक का है।इन नामों को वापस करते हुए राज्यपाल ने लिखा है कि इनमें से कई व्यक्तियों के विरुद्ध आपराधिक मामले है।कई ऐसे हैं जो पद के लिए निर्धारित योग्यता पूरी नहीं करते।ये लोग साहित्य, विज्ञान, कला, सहकारी आन्दोलन तथा समाज सेवा में से किसी भी क्षेत्र में विशेष ज्ञान अथवा व्यावहारिक अनुभव नहीं रखते हैं।जिस कारण उन्हें विधान परिषद का सदस्य नामित नहीं किया जा सकता है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय