देश में आतंक का रंग सिर्फ हरा हैःशिवसेना

August 03, 2015 | 12:14 PM | 2 Views
Shiva_Sena_niharonline

शिवसेना ने आतंकवाद के मुद्दे पर एक बार फिर विवादित बयान दिया है।अपने मुखपत्र सामना में शिवसेना ने भगवा आतंकवाद को खारिज करते हुए लिखा कि देश में आतंकवाद का सिर्फ एक ही रंग है और वह हरा है।सामना के संपादकीय में लिखा गया कि आतंकवाद का कोई जाति अथवा धार्मिक रंग नहीं हुआ करता लेकिन हिंदुस्तान में आतंकवाद का रंग रहा है।वहीं संपादकीय में कांग्रेस पर ही हमला किया गया।लिखा गया कि हिंदुस्तान में हिंदु आतंकवाद का नारा कांग्रेस ने लगाया और इसका पाकिस्तान को काफी फायदा भी पहुंचा है। कांग्रेसियों की हिंदु आतंकवाद की राजनीति ने पाकिस्तानी षडयंत्र को बल दिया।शिवसेना ने अपने लेख में गृह मंत्री राजनाथ सिंह की प्रशंसा करते हुए लिखा है कि उन्होंने यूपीए सरकार के इस प्रोपगंडा पर करारा प्रहार किया।शिवसेना का कहना है कि समझौता एक्सप्रेस में हुए विस्फोट और मालेगांव बम कांड का आरोप हिंदुओं के सिर मढ़ा गया है। शिवसेना ने लिखा है कि कांग्रेस सरकार ने अपने को धर्मनिरपेक्ष और निष्पक्ष साबित करने के चक्कर में पाकिस्तान के हाथों को मजबूती दी है।शिवसेना ने आगे लिखा है कि कांग्रेस सरकार ने अपनी प्रतिमा को धर्मनिरपेक्ष और निष्पक्ष साबित करने के चक्कर में एक तरह से पाकिस्तान के ही हाथों को मजबूती दी है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय