गोमांस खाना मेरा अधिकार हैः कर्नाटक सीएम

October 30, 2015 | 02:31 PM | 1 Views
siddaramaiah-controversial-statement-on-beef-niharonline

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने कहा है कि गोमांस खाना उनका अधिकार है और कोई भी उन्हें नहीं रोक सकता। उन्होंने यह बयान गोवध पर पूरी तरह रोक लगाने की मांग को लेकर अभियान चला रही दक्षिणपंथी पार्टियों पर निशाना साधने के लिए दिया है।

एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिद्दारमैया ने बीजेपी और संघ परिवार पर निशाना साधा।गोमांस खाने के इस मुद्दे को लेकर उन्होंने कहा कि मैं अब गो मांस खाउंगा। मुझसे पूछने वाले तुम होते कौन हो, मैंने अभी तक गो मांस नहीं खाया है। लेकिन अब खाउंगा। यह मेरा अधिकार है।

गोवध की अफवाह के कारण बिसाहडा गांव में एक मुस्लिम की भीड़ ने हत्या कर दी और उसके बाद मामले ने तूल पकड लिया।

अपनी पसंद की आजादी पर हमले के खिलाफ प्रदर्शन शुरू हो गए। सिद्दारमैया ने युवक कांग्रेस के नेताओं से सांप्रदायिक सौहार्द के लिए काम करने और पार्टी के धर्मनिरपेक्ष मूल्यों को बनाए रखने को कहा।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय