सुषमा के बाद वसुंधरा के बचाव में उतरे लालू

June 18, 2015 | 12:34 PM | 2 Views
lalu_defends_vasundhra_raje_niharonline

भ्रष्‍टाचार के आरोपों में घिरे आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी की मदद के मामले में फंसीं विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज के बाद अब लालू प्रसाद यादव राजस्‍थान की मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे के बचाव में भी उतर आए हैं।आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने वसुंधरा का बचाव करते हुए कहा कि अगर उनसे कोई गलती हो गई है तो क्‍या उन्‍हें फांसी पर लटका दें? इससे पहले उन्‍होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का भी बचाव किया था।उन्होंने कहा था कि यह बीजेपी के अंदरूनी विवाद का नतीजा है।सुषमा को अपना पक्ष रखने का पूरा मौका दिया जाना चाहिए।वहीं, आरजेडी सुप्रीमो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए यह भी कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी सुषमा के कामकाज को पसंद नहीं करते और विदेश दौरों में भी उन्हें तवज्जो नहीं देते।यह बीजेपी के लिए जांच का विषय है। आपको बता दें कि ललित मोदी की कंपनी आनंद हेरिटेज पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने फेमा के तहत केस दर्ज किया है।कंपनी पर गलत तरीके से मॉरिशियस की एक कंपनी से पैसे लेने का आरोप लगाते हुए कंपनी और निदेशकों को नोटिस जारी किया गया है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय