महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री दिवाकर रावते ने अपने ही बेटे से 1000 रूपये का जुर्माना भरवाया है। दरअसल रावते के बेटे उन्मेष ने एक पुलिस ऑफिसर से की बहस।जब मंत्रीजी को पता लगा तो अपने बेटे को 1000 रुपये का जुर्माना भरने का आदेश दिया।बताया जा रहा है कि मंत्री का बेटा शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़ा गया था। पुलिस द्वारा रोके जाने पर वह उनसे बहस करने लगा। जिसके बाद एक पुलिस इंस्पेक्टर ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत किया।इस बारे में जब मंत्री को घटना के बारे में पता चला तो उन्होंने बेटे को सरकारी कर्मचारी के काम में बाधा डालने के लिए जुर्माना भरने को कहा।रावते ने कहा कि सोशल मीडिया पर मामला सामने आने के बाद उन्होंने अपने बेटे से इस बारे में पूछा था।उन्मेष ने पूरी बात बताई, इस पर मैंने उसे तुरंत पुलिस से बहस करने पर जुर्माना भरने को कहा था।उन्होंने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है।वे सबकी जांच कर रहे हैं और दूसरों पर भी जुर्माना लगाया है।मंत्री का बेटा हो या फिर कोई और हो नियम कानून तोड़ने पर पुलिस किसी को नहीं बख्शेगी। हालांकि उन्होंने कहा कि मेरा बेटा शराब नहीं पीता।इससे पहले जुलाई महीने में इन्ही मंत्री महोदय ने अपने दफ्तर जाते हुए हेलमेट न पहनकर बाइक चलाने के जुर्म में दो महिला पुलिसकर्मियों का चालान कटवाया था।