भाजपा देती है ओवैसी बंधुओं को पैसा- राज ठाकरे

April 09, 2016 | 11:37 AM | 3 Views
maharashtra-mns-chief-raj-thackeray-pm-modi-bjp-niharonline

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह ‘चुनाव से पूर्व किये गए अपने वादे’ को भूल गए और ऐसी नीति के साथ काम कर रहे है जोकि देश के हितों के खिलाफ है।ठाकरे ने कहा कि मोदी की पाकिस्तान पर नीति पूरी तरह से विफल हो गयी है और वह देश की जनता से किये गए वादों को पूरा करने में असमर्थ रहे है।

उन्होंने ने मोदी पर पूर्ववर्ती कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की सरकार की नीतियों को जारी रखने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार काला धन वापस लाने में विफल रही।उन्होंने जम्मू कश्मीर में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के साथ मिल सरकार बनाने पर भारतीय जनता पार्टी की आलोचना करते हुए श्री मोदी के पाकिस्तान दौरे पर भी सवाल उठाया।
 ठाकरे ने कहा कि मोदी पाकिस्तान के खिलाफ दुष्प्रचार कर सत्ता में आये थे लेकिन सत्ता में आने के बाद उनकी विदेश नीति पूरी तरह विफल रही है।

मोदी की पाकिस्तान यात्रा को याद करते हुए उन्होंने कहा कि वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनांए देने वहां गए और उसके कुछ दिनों के बाद ही आतंकवादियों ने पठानकोट एअरबेस पर हमला कर दिया। ठाकरे ने भाजपा पर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी आल इंडिया मजलिस-इ-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) को फंड मुहैया करने का भी आरोप लगाया।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय