शालीनतावश की थी मोदी से मुलाकातःममता

May 16, 2015 | 02:35 PM | 129 Views
mamata_banerjee_clarification_not_friendship_with_bjp_niharonline

तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी के बंगाल दौरे के वक्त उनके साथ मंच साझा किया था।इसके बाद लोग ममता की यह कहकर आलोचना करने लगे कि मोदी के खिलाफ लगातार हमले करने वाली ममता बनर्जी आखिर मोदी के साथ एक मंच को कैसे साझा की।इस पर ममता बनर्जी ने खुद सफाई दी है कि आखिर किन कारणों से वह पीएम मोदी के साथ मंच को साझा किया ?तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने बीजेपी के साथ तालमेल होने के आरोपों को आज खारिज करते हुए कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी के साथ आईआईएससीओ के कार्यक्रम में इसलिए शामिल हुईं कि वह राज्य के विकास से जुड़ा मामला था।तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद् के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर मैं नहीं जाती तो कुछ लोग कहते कि मुझमें शालीनता नहीं है।अगर मैं जाती हूं तो आप हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करते हैं। हर चीज और हर तरह की झूठी अफवाह की सीमा होती है।ममता ने कहा कि और मैं क्यों नहीं जाती, हमने आईआईएससीओ संयंत्र को जमीन दी है और यह राज्य के विकास से संबंधित कार्यक्रम है।मैं दूसरों को इसका श्रेय क्यों लेने दूं ?  

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय