मनमोहन भी हैं 2 जी घोटाले के लिए जिम्मेदारःबैजल

May 26, 2015 | 04:31 PM | 93 Views
manmohan_singh_was_involved_in_2g_scam_says_Pradip_Baijal_niharonline

2 जी घोटाले में एक बार फिर से पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर कुछ गंभीर आरोप लगाए गए हैं।इस बार आरोप लगाया है ट्राई के पूर्व चेयरमैन प्रदीप बैजल ने।बैजन ने मनमोहन पर उनको धमकाने के आरोप लगाए हैं।बैजल ने अपनी किताब में खुलासा किया कि पूर्व प्रधानमंत्री ने उनकी बात नहीं मानने पर उन्हें खामियाजा भुगतने की चेतावनी दी थी।बैजल की जल्द प्रकाशित होने जा रही किताब ‘द कंप्लीट स्टोरी ऑफ इंडियन रिफॉर्म्सः 2जी पावर ऐंड प्राइवेट एंटरप्राइज’ में सिंह पर ऐसे तमाम आरोप लगाए गए हैं।किताब में ये लिखा गया है कि पूर्व संचार मंत्री ए राजा, दयानिधि मारन, कपिल सिब्बल और पी चिदंबरम 2जी घोटाले में मनमोहन सिंह के साथ मिलकर काम कर रहे थे।बैजल के मुताबिक तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मुझसे स्पष्ट कहा था कि मेरी सरकार के मंत्रियों को सहयोग करो या इसका खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहो।बैजल ने कहा कि मुझ जैसे अधिकारी ऊहापोह में थे क्योंकि कुछ करें या न करें, मुश्किल में हमें ही फंसना था। बैजल ने स्पष्ट आरोप लगाया कि सीबीआई ने मुझ पर कई बार 2 जी घोटाले में पूर्व दूरसंचार मंत्री अरुण शौरी और उद्योगपति रतन टाटा का नाम लेने के लिए दबाव बनाया।साथ ही ऐसा नहीं करने पर मुझे और मेरे परिवार तक को फंसाने की धमकी दी। बैजल ने यह भी लिखा कि उन्होंने पूर्व दूरसंचार मंत्री दयानिधि मारन को संचार मंत्री बनाने का विरोध किया था क्योंकि वह खुद एक कंपनी से जुड़े हुए थे लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया।आपको बता दें कि 2जी घोटाला साल 2010 में तब सामने आया था जब सीएजी ने एक रिपोर्ट में साल 2008 में किए गए स्पेक्ट्रम आवंटन पर सवाल खड़े किए थे।2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में कंपनियों को नीलामी की बजाए पहले आओ और पहले पाओ की नीति पर लाइसेंस दिए गए थे।कैग के मुताबिक इससे सरकारी खजाने को एक लाख 76 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय