जेल में हीं रहेंगी मनोरमा देवी, जमानत नहीं

May 27, 2016 | 12:52 PM | 1 Views
manorama-devi-did-not-get-bail-niharonline

आदित्य सचदेवा हत्याकांड के मुख्य आरोपित रॉकी यादव के चचेरे भाई टेनी यादव की जमानत याचिका को एसजीएम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। टेनी की तरफ से गुरुवार को दाखिल जमानत याचिका पर आज सुनवाई करते हुए एसजेएम (चतुर्थ) ओमसागर ने रिजेक्ट कर दिया है। इसके बाद टेनी अब जिला जज के पास अपनी जमानत के लिए अर्जी दे सकते हैं। दूसरी ओर घर में शराब बरामद होने के मामले में फंसी जदयू की एमएलसी मनोरमा देवी की जमानत को भी जिला जज ने खारिज कर दिया है। आरोप के बाद पार्टी ने मनोरमा यादव को सस्पेंड कर दिया है। मनोरमा यादव से संबंधित केस डायरी व निचली अदालत की रिपोर्ट गुरुवार को जिला जज के कोर्ट में उपलब्ध करा दिया गया है। 

इसी माह की एक रात गया-डोभी रोड में गाड़ी ओवरटेक करने व साइड नहीं देने के मुद्दे पर हुए विवाद के बाद आदित्य सचदेवा को गोली मारी गयी थी। इसमें आदित्य स्विफ्ट ब्रांड की कार की पिछली सीट पर अपने दोस्तों के बीच में बैठा था। कहा जा रहा है कि झगड़े के बाद कार भगाने के दौरान पीछे से गोली चली, जो कार के शीशे को भेदती हुई आदित्य के सिर में जा लगी। इस मामले में मुख्‍य आरोपी रॉकी यादव जदयू एमएलसी मनोरमा यादव का बेटा है आरोपी के पिता बिंदी यादव की गिनती इलाके के दबंगों में होती है।

घटना के वक्त रॉकी के साथ मौजूद उसके चचेरे भाई टेनी यादव भी पुलिस की गिरफ्त में है जबकि मनोरमा और बिंदी यादव भी जेल में हैं लगातार जमानत का प्रयास कर रहे हैं। 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय