राहुल गांधी कांग्रेस के सीएम कैंडिडेट!

May 02, 2016 | 01:47 PM | 1 Views
rahul-gandhi-is-cm-candidate-in-up-niharonline

उत्‍तर प्रदेश 2017 फतह करने के लिए प्रशांत किशोर ने कांग्रेस के लिए रणनीति तैयार कर ली है। बताया जा रहा है कि पीके यूपी में राहुल गांधी या प्रियंका गांधी को कांग्रेस का चेहरा बना सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक पीके ने प्लान दिया है कि मायावती और अखिलेश के सामने कांग्रेस की तरफ से एक बड़ा और भरोसेमंद चेहरा होना जरूरी है।

वहीं अब देखना ये है कि अगर राहुल गांधी खुद सीएम का चेहरा बनते हैं तो क्‍या कांग्रेस के वोट बैंक पर असर पड़ेगा। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि सीएम उम्‍मीदवार के चेहरे का ऐलान 19 मई के बाद किया जा सकता है। 19 मई को पांच राज्यों में हो रहे चुनावों के वोटों की गिनती भी होनी है।

सूत्रों के मुताबिक अगर प्रियंका गांधी और राहुल गांधी में से कोई भी सीएम पद के लिए तैयार नहीं हुए तो भी किसी ब्राह्मण को ही सीएम पद का उम्मीदवार बनाया जाएगा। वहीं चुनाव के मद्देनजर यूपी कांग्रेस की पूरी टीम बदली जाएगी और इस चुनाव को लोकसभा के तर्ज पर लड़ा जाएगा। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि अगर यूपी में कांग्रेस जीतती है तो केंद्र में मोदी की सरकार लैमडक सरकार हो जाएगी।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय