जम्मू-कश्मीर में सरकार निर्माण को लेकर सियासी रस्साकस्सी के बीच पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने संकेत दिए हैं कि वह भाजाप के साथ गठबंधन तोड़ सकती हैं। पिछले करीब एक महीने से सरकार बनाने पर चल रही खींचतान के बीच महबूबा ने शुक्रवार को कहा कि अगर भाजपा की तरफ से जल्द ही विश्वास बहाली से जुड़े कदमों की घोषणा नहीं की गई तो वह भाजपा से नाता तोड़ सकती हैं।
महबूबा ने इशारों-इशारों में कहा कि अगर केंद्र सरकार गठबंधन पर विश्वास बहाली के उपायों को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाती है कि राज्य में भाजपा से पीडीपी का नाता टूट सकता है।
महबूबा ने जम्मू में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक में कहा, आप हवा में सरकार नहीं बना सकते। मुद्दा यह है कि कैसे एक बढिय़ा माहौल तैयार किया जाए ताकि नई सरकार बने तो लोगों के बीच प्रतिष्ठा कायम करने का रास्ता तैयार हो सके। इसके लिए आपके पास सरकार का समर्थन होना चाहिए। अगर हमें यह मिलता है तो ठीक है, नहीं तो हम आगे बढ़ेंगे, जैसा कि हम अभी तक करते आए हैं।