महाराष्ट्र सदन घोटाले की जांच कर रही एंटी करप्शन ब्यूरो ने राज्य के पूर्व लोकनिर्माण मंत्री छगन भुजबल के 16 ठिकानों पर छापे मारकर अरबों रुपए की संपत्ति जब्त कर ली।भुजबल शरद पवार की पार्टी एनसीपी के वरिष्ठ नेता हैं और पहले शिवसेना में भी रह चुके हैं।भुजबल के साथ ही उनके बेटे पंकज और भतीजे समीर के भी घर और ऑफिस की तलाशी ली गई।सूत्रों के मुताबिक कुल मिलाकर ढाई हजार करोड़ की संपत्ति का पता लगा है।नासिक में 100 करोड़ का बंगला छगन के बेटे पंकज के नाम है।बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भुजबल के खिलाफ मनी लाउंड्रिंग का केस दर्ज कर लिया है।सूत्रों के मुताबिक, भुजबल परिवार की संपत्तियों पर एसीबी की छापेमारी अभी जारी रहेगी।एसीबी की अलग-अलग टीमों ने एक साथ छापेमारी की।छापेमारी के लिए गई हर टीम में आठ से 10 सदस्य थे।डीजीपी (एसीबी) प्रवीण दीक्षित ने बताया कि छापे में पंकज के नाम पर नासिक में 100 करोड़ रुपए का बंगला मिला है।46,500 वर्ग फुट में फैले इस बंगले में 25 कमरे, स्वीमिंग पूल और जिम भी हैं।पुणे में भी करोड़ों रुपए की संपत्ति मिली।लोनावला में 2.82 हेक्टेयर में फैले छह बेडरूम वाले बंगले में हेलीपैड, स्वीमिंग पूल के साथ विदेशी फर्नीचर और प्राचीन मूर्ति मिली है।बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश पर एसीबी ने भुजबल के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की हैं।एक मामला दिल्ली में नए महाराष्ट्र सदन का है, जबकि दूसरा मुंबई यूनिवर्सिटी की जमीन निजी बिल्डर को कौडि़यों के मोल देने का है।भुजबल, उनके विधायक बेटे पंकज और पूर्व सांसद भतीजे समीर भुजबल पर आरोप हैं कि उन्होंने दोनों मामलों में करोड़ों की हेराफेरी की है।