बाते तो मेक इन इंडिया की फिर सूट...

February 04, 2015 | 04:28 PM | 25 Views

दिल्‍ली की चुनावी जंग में प्रचार का दौर चरम पर है और प्रचार के लिए गुरुवार एक ही बची है। ऐसी स्थिति में सभी पार्टियों ने कमर कस मैदानी जंग लड रहे है।दूसरी ओर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार के दिन जहांगिरपुरी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कड़ा प्रहार से कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने मेक इन इंडिया की मार्केटिंग पर करोड़ों रूपए बहा दिए, लेकिन देश के लोगों का क्या मिला।मोदी देश के लोगों को तो मेक इन इंडिया की नसीहत देते हैं, लेकिन सूट पहनते हैं मेड इन यूके और वह भी 10 लाख रूपए का। उन्होंने आगे बताया कि मोदी ने वादे तो बड़े-बड़े किए, लेकिन पिछले सात महीनों में आम आदमी और गरीबों का कोई भला नहीं हुआ।फायदा हुआ तो सिर्फ मोदी के चार-पांच उद्योगपति मित्रों का, िजसमें कच्चे तेल की कीमत 140 डालर से कम होकर 40 डालर पर आ गई हैं, लेकिन न तो महंगाई कम हुई और न ही लोगों को इसका फायदा मिला। गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले जनता को किसी भी तरह की सुविधा नहीं मिली। सिर्फ बैंकों के अंदर जा के फिर बाहर आने का फायदा तो मिल गयी।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय