खुशी में मोदी सरकार मनाएगी जन कल्याण पर्व

May 14, 2015 | 04:43 PM | 83 Views
modi_government_planning_to_celebrate_one_year_as_jankalyan_parv_niharonline

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार एक साल पूरा करने जा रही है।26 मई को एक साल पूरे होने पर सरकार ने जन कल्याण पर्व मनाने की घोषणा की है।इसके तहत मेले का भी आयोजन किया जाएगा वहीं पीएम और उनके मंत्री देशभर में 100 रैलियों को संबोधि‍त करेंगे।सरकार ने गुरुवार को सेलिब्रेशन प्लान साझा किया है।प्लान के तहत एक साल के कार्यकाल की खुशी में जन कल्याण पर्व मनाया जाएगा।देशभर में तहसील स्तर पर भी इस ओर समारोह और कार्यक्रम का अयोजन किया जाएगा।इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस और प्रदर्शनी के जरिए सरकार द्वारा किए गए कार्यों और योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाई जाएगी।ये कार्यक्रम 26 मई, 27 मई और 29 मई को आयोजित होंगे जिसमें सभी सांसद,विधायक,मेयर और राज्य स्तर के पदाधिकारी कम से कम तीन कार्यक्रम का अयोजन करेंगे और सरकार की उपलब्धियों से जनता को अवगत कराएंगे।इसके साथ हीं सरकार 30 और 31 मई को जन कल्याण मेले का अयोजन करेगी और इसमें प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना, जीवन ज्योति योजना और अटल पेंशन योजना के बारे में लोगों को बताया जाएगा।साथ ही नए पंजीकरण भी किए जाएंगे।बॉलीवुड और टीवी की दुनिया के कई सेलिब्रिटी भी जन कल्याण पर्व के दौरान सरकार का साथ देंगे।इस दौरान वह सरकार के स्वच्छ भारत और सबका साथ सबका विकास के संदेश को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।

 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय