देश के लिए अशुभ हैं मोदी:लालू

April 25, 2016 | 12:12 PM | 1 Views
lalu-prasad-on-pm-modi-ominous-niharonline

आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने देश में पड़ रही भयंकर गर्मी और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में सूखे के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया है। लालू ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि उनकी बातों को कोई गम्भीरता से नहीं लेता और वे देश के लिए अशुभ हैं।

लालू यादव ने कहा कि मोदी ने अशुभ समय में शपथ लिया जिसके कारण देश में आपदाओं की भरमार आ गई है। लालू ने गर्मी में कोल्ड ड्रिंक्स की बजाय कच्चे आम के सेवन की सलाह भी दी। लालू ने कहा कि लोग फ्रीज की बजाय घड़े का पानी पिएं।

उन्होंने प्रश्न किया, पीएम मोदी बताएं, आदर्श ग्राम योजना का क्या हश्र हुआ? तेल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। दाल की कीमतों के साथ महंगाई बढ़ रही। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को देश के लिए अशुभ करार दिया। लालू ने 2019 में होने वाले आम चुनावों के लिए बीजेपी के खिलाफ सभी विपक्षी दलों के एकजुट होने के लिए नीतीश कुमार की अपील का समर्थन करते हुए लालू ने कहा कि मिशन 2019 के लिए सभी सेक्युलर दलों को एक साथ आना होगा। इस संबंध में नीतीश ने सही कहा है।

बिहार में अगलगी की घटनाओं पर लालू प्रसाद ने कहा कि यह प्रकृति की छेड़छाड़ का नतीजा है। रिकॉर्डतोड़ गर्मी के कारण अगलगी की घटनाएं हो रही हैं। प्रकृति के सामने सरकार बेबस है। राहत और बचाव के काम सरकारी स्तर पर जारी हैं। लालू ने कहा कि उनका व्यक्तिगत तौर पर मानना है कि इस भयंकर गर्मी के दौरान यज्ञ और पूजा-पाठ के बड़े आयोजनों को स्थगित रखना चाहिए।

 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय