मोदी सरकार पर कांग्रेस की ओर से लगातार वार किए जा रहे हैं।अब तक तो सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह हमला करते नजर आ रहे थे लेकिन अब इसमें पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी चिदंबरम का नाम भी जुड़ गया है।चिदंबरम ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह ‘अति केंद्रीकृत’ सरकार चला रहे हैं और अगर यह इसी तरह से जारी रहा तब काफी आगे नहीं जायेगी।प्रधानमंत्री पर चुटकी लेते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने एक साक्षात्कार में कहा कि मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री से अब भारत के मुख्यमंत्री में परिवर्तित हो गए हैं।पूर्ववर्ती संप्रग सरकार में वित्त और गृह मंत्री का कार्यभार संभालने वाले चिदंबरम ने उन आरोपों को खारिज कर दिया जिनमें कहा गया है कि कांग्रेस संसद में अवरोधक भूमिका निभा रही है और उन्होने कहा कि विपक्ष का कर्तव्य मुद्दों को उठाना है।चिदंबरम ने कहा, वह एक भी ऐसा वाकया इंगित नहीं कर सके जहां सोनिया गांधी ने कोई सरकारी निर्णय लिया हो। वह पार्टी की अध्यक्ष थीं।पार्टी की अध्यक्ष होने के नाते पार्टी के विचारों से अवगत कराना उनका अधिकार है।चिदंबरम ने सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा के नेता क्यों झंडेवालान और नागपुर (आरएसएस मुख्यालय) दौड़े जाते हैं ? आपने अक्सर सुना होगा कि चार मंत्री झंडेवालान में मिले, चार मंत्री नागपुर गए।संप्रग सरकार के दौरान सोनिया गांधी की भूमिका का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी को अपना विचार व्यक्त करने का अधिकार है।संप्रग का प्रत्येक निर्णय या तो कैबिनेट या कैबिनेट समिति द्वारा लिया जाता था। आप निर्णयों की गुणवत्ता के आधार पर आलोचना कर सकते हैं। लेकिन कोई भी कैसे इस बात से इंकार कर सकता है कि निर्णय या तो कैबिनेट या संबंधित कैबिनेट समिति द्वारा लिये जाते थे ? बीजेपी के मुख्य मुद्दों पर आगे बढ़ने का जनादेश नहीं होने के अध्यक्ष अमित शाह के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, सरकार और सत्तारूढ पार्टी अपने असली रंग को छिपा रही है।उन्होंने कहा, समय समय पर अमित शाह के जैसे बयानों से सही रंग सामने आ जाता है।घातक एजेंडा अभी भी है।वे इसे कुछ समय के लिए छिपा कर रखे हुए हैं लेकिन कभी न कभी यह बाहर आयेगा।