आरजेडी से पप्पू यादव की छुट्टी

May 07, 2015 | 05:25 PM | 174 Views
mp_pappu_yadav_expelled_for_6_years_from_rjd_niharonline

राष्ट्रीय जनता दल ने अपने सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निकाल दिया है।पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव रामदेव भंडारी ने इस बात की पुष्टि की है।रामदेव भंडारी ने बताया कि उन्हें दल विरोधी गतिविधियों और अनुशासनहीनता के कारण पप्पू यादव को पार्टी से निकाला गया है।साथ ही रामदेव भंडारी ने यह भी बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर आरोप लगाना भी पप्पू के निष्कासन का एक कारण रहा।राजद ने 18 अप्रैल को पप्पू यादव को नोटिस दिया था।नोटिस में उनसे पार्टी विरोधी गतिविधियों के बारे में सफाई मांगी गई थी।जानकारी के मुताबिक तीन मई को पप्पू यादव ने इसका जवाब दिया। इस जवाब की समीक्षा की गई जिसमें लालू यादव भी शामिल थे।रामदेव ने बताया कि अपने जवाब में पप्पू यादव ने एक बार फिर अपनी तारीफ करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पार्टी पर कई आरोप लगाए।इसके बाद उन्हें पार्टी से निकाले जाने का अंतिम फैसला लिया गया। मधेपुरा से लोकसभा सदस्य पप्पू यादव हाल के दिनों में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर लालू के राजनीतिक उत्तराधिकारी होने का दावा पेश करते रहे हैं।इस बात की अटकलें काफी दिनों से लगाई जा रही थी कि पप्पू यादव आरजेडी छोड़ सकते हैं या उन्हें पार्टी से निकाला जा सकता है।दरअसल आरजेडी प्रमुख लालू यादव और पप्पू यादव के बीच विवाद उस समय बढ़ गया था जब पप्पू ने नीतीश कुमार के खिलाफ जीतन राम मांझी का समर्थन किया था।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय