दुनिया के टॉप 10 अपराधियों में हैं मोदीःआजम

July 23, 2015 | 12:42 PM | 2 Views
azam_khan_comments_on_modi_niharonline

अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले नगर विकास मंत्री आजम खां ने फैजाबाद में एक नए विवाद को हवा दे दी।उन्होंने गूगल पर दुनिया के टॉप टेन अपराधियों की स्टोरी का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के टॉप टेन अपराधियों में पहले नंबर पर हैं।आजम यहीं नहीं रुके।मोदी की खिल्ली उड़ाते हुए कहा कि घर नहीं, बच्चे नहीं, पत्नी स्वीकार नहीं और चले हैं बेटियों को अधिकार दिलाने।उन्होंने मोदी को झूठ बोलने वाला बादशाह और ठग तक कह डाला। आजम ने सवाल किया कि सौ दिन में गाड़ी,बंगला और बैंक खाते में 20 लाख रुपये देने का क्या हुआ।आरोप लगाया कि देश में घोटालों की बाढ़ आ गई है।पहले यही लोकसभा व राज्यसभा नहीं चलने देते थे लेकिन अब बादशाह ने मौन साध रखा है।आजम बोले, पेट्रोल और डीजल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में गिरावट आने से घटी हैं।यह बादशाह की हुकूमत का चमत्कार नहीं है।ऐसा होता तो दाल व सब्जियों की कीमतें आसमान न छूतीं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय