खत्म होगी ‘पंचवर्षीय योजना‘,15 वर्षीय योजना शुरू करने का फैसला

May 13, 2016 | 11:59 AM | 3 Views
national-union-government-stops-five-year-plans-niharonline

मोदी सरकार ने नेहरू युग की एक और व्यवस्था को खत्म करने जा रही है। केंद्र सरकार ने पंचवर्षीय योजनाओं को समाप्त करने का फैसला किया है।अब इनकी जगह नरेंद्र मोदी की ‘15 वर्षीय योजना ‘ चलेगी। वित्त वर्ष 2017-18 से इसे लागू किया जाएगा और यह ‘राष्ट्रीय विकास एजेंडा‘ का आधार बनेगी।

सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12वीं पंचवर्षीय योजनाओं के बाद मौजूदा व्यवस्था खत्म करने और इसकी जगह ‘राष्ट्रीय विकास एजेंडा‘ के रूप में नई व्यवस्था शुरू करने को मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री ने ‘राष्ट्रीय विकास एजेंडा‘ तैयार करने की जिम्मेदारी नीति आयोग को सौंपी है।12वीं पंचवर्षीय योजना सिर्फ 31 मार्च 2017 तक है। 

आपको बता दें कि पंचवर्षीय योजनाओं की शुरुआत तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने 1951 में की थी। उन्होंने 1950 में योजना आयोग की स्थापना कर उसे पंचवर्षीय योजनाएं तैयार करने का जिम्मा सौंपा था। मोदी सरकार योजना आयोग को पहले ही खत्म कर चुकी है।

 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय