लांबा मामले में नया ट्वीस्ट,CCTV फुटेज आया सामने

August 10, 2015 | 03:57 PM | 1 Views
alka_lamba_niharonline

आप विधायक अलका लांबा मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है।कश्मीरी गेट इलाके में कुछ लोगों द्वारा पथराव किए जाने के मामले में एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जहां अलका खुद तोड़फोड़ करती दिख रही हैं।ये वीडियो कश्मीरी गेट की एक मिठाई की दुकान से रविवार को मिले सीसीटीवी फुटेज के बाद सामने आया है।इसमें सज्ञफ देखा गया कि अलका ने अपने समर्थकों के साथ दुकान में तोड़फोड़ की थी।इस फुटेज में लांबा अपने समर्थकों के साथ सीधे दुकान के काउंटर पर जाते हुए और काउंटर पर रखे सामानों को फेंकते हुए दिखती हैं।इसके बाद उनके समर्थक भी दुकान में तोड़फोड़ करते हैं।इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता सतीश उपाध्याय ने कहा कि आप विधायक गुंडागर्दी में शामिल हैं।पुलिस को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।उन्होंने अपने समर्थकों को भड़काया और कानून को अपने हाथ में लिया।इससे पहले रविवार सुबह चांदनी चैक से विधायक अलका लांबा पर उनके नशा विरोधी अभियान के दौरान कुछ लोगों ने पथराव किया था। पुलिस के मुताबिक कुछ अज्ञात लोगों ने उन पर पथराव किया जिससे वह घायल हो गई। इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। इस घटना के बारे में अलका ने ट्वीट कर बताया था कि मुझ पर हमला कर मेरा सिर फोड़ दिया गया।खून बहने के वावजूद भी मैं मैदान नहीं छोडूंगी।अलका पर यह हमला नशा मुक्ति अभियान के दौरान हुआ।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय