तांत्रिक से मिले नीतीश,कहा-लालू मुर्दाबाद

October 24, 2015 | 11:25 AM | 3 Views
nitish-kumar-meets-an-occultist-in-bihar-niharonline

बिहार चुनाव के बीच बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार का वीडियो अपलोड किया है। वीडियो में नीतीश कुमार एक तांत्रिक के घर में बैठे हुए है। इस वीडियो में तांत्रिक लालू मुर्दाबाद कह रहा है। इस वीडियो पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि वे सबसे बड़े तांत्रिक हैं।

खबरों के मुताबिक वीडियो में नीतीश कुमार के साथ तांत्रिक बाबा के कमरे में सांसद और नीतीश के बेहद करीबी आरसीपी सिंह और मोकामा से चुनाव लड़ रहे नीरज कुमार सिंह मौजूद हैं। तांत्रिक बाबा जो बातें कर रहे हैं उसकी आवाज साफ नहीं है। वीडियो में इतना सुना जा सकता है कि तांत्रिक नीतीश जिंदाबाद और लालू मुर्दाबाद कह रहे हैं और नीतीश कुमार को गले लगा रहा है।

हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि यह वीडियो किस समय का है। माना जा रहा है कि यह वीडियो पिछले साल उस समय का है जब नीतीश कुमार मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ चुके थे। अभी ये साफ नहीं है लेकिन कहा जा रहा है कि वीडियो मोकामा का है। तांत्रिक बाबा नीतीश से लालू के जमाने को याद करके शिकायत कर रहे हैं। इस वीडियो के जारी होने के बाद एक बार फिरसे बिहार की राजनीति गरमा गई है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय