बिहार में ‘मंगलराज‘ हैः नीतीश कुमार

May 25, 2016 | 11:53 AM | 2 Views
nitish-kumar-niharonline

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल में घटित अपराध की घटनाओं को लेकर विपक्ष के 'जंगलराज' के आरोप के बीच प्रदेश में गत 1 अप्रैल से लागू शराबबंदी के बाद से अपराध में आई कमी का हवाला देते हुए कहा कि बिहार में तो मंगलराज, कानून का राज है।

 नीतीश ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, 'लोग कहते हैं कि बिहार में जंगलराज है... लेकिन बिहार में तो मंगलराज है, बिहार में कानून का राज है। सभी हत्या के मामलों पर कार्रवाई की जा रही है, जो भी दोषी होंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।'

उन्होंने कहा कि शराबबंदी से बिहार में अपराध घट रहा है। हत्या के मामले में 39 प्रतिशत, डकैती के मामले में 54 प्रतिशत, लूट के मामले में 25 प्रतिशत, फिरौती के मामले में 71 प्रतिशत, महिला उत्पीड़न में 28 प्रतिशत, कुल संज्ञेय अपराध में 20 प्रतिशत एवं सड़क हादसे में 31 प्रतिशत की कमी पिछले एक माह 23 दिन में आई है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय