हैदराबादःIS आतंकियों को कानूनी मदद देंगे असदुद्दीन ओवैसी

July 02, 2016 | 02:34 PM | 2 Views
Asaduddin-Owaisi-niharonline

एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि वे ISIS  के साथ कथित संबंधों के आरोप में पकड़े गए युवकों को कानूनी मदद मुहैया कराएंगे। गौरतलब है कि हाल ही में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के साथ संबंधों को लेकर हैदराबाद से कुछ युवकों को गिरफ्तार किया है।

हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने कहा कि मैं गिरफ्तार युवकों के परिवार वालों से मिला और उन्होंने दावा किया कि पकड़े गए लड़के बेगुनाह हैं। हमारी पार्टी आतंकवादियों का समर्थन नहीं करती लेकिन हम ये भी नहीं चाहते कि किसी बेगुनाह को झूठे मामले में फंसा कर उसकी जिंदगी तबाह की जाए। 

ओवैसी ने रमजान के आखिरी शुक्रवार (जुमा-ए-अलविदा) के मौके पर हैदराबाद की मक्का मस्जिद में जमा भीड़ को संबोधित करते हुए कहा, "कल ये लड़के अगर दोषी नहीं पाए गए, तो उन्हें उनका जीवन कौन लौटाएगा? हम आतंकवाद का समर्थन नहीं करते। अगर कोई भारत पर हमला करता है, तो सबसे पहले हम उनके सामने खड़े होंगे।"

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय