विपक्ष को हमले में ‘पापा‘ नहीं कहना चाहिएःपंकजा

July 14, 2015 | 02:22 PM | 1 Views
pankaja_munde_niharonline

महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर विरोधी दलों ने अंग्रेजी कविताओं की पैरोडी गाकर उन भाजपाई मंत्रियों की खिल्ली उड़ाई, जिनपर पिछले दिनों भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं।महाराष्ट्र विधानमंडल का पावस सत्र सोमवार से शुरू हुआ।जैसी कि उम्मीद की जा रही थी, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायकों ने विधानभवन की सीढियों पर सुबह ही धरना शुरू कर दिया।उनके हाथों में भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे भाजपाई मंत्रियों के विरुद्ध पोस्टर लहरा रहे थे।सभी विधायक एक सुर से एक अंग्रेजी कविता की पैरोडी गा रहे थे-पंकजा पंकजा, यस पापा,ईटिंग चिक्‍की, यस पापा।तावड़े तावड़े, यस पापा,बोगस डिग्री, यस पापा।लोणीकर लोणीकर, यस पापा,दोन दोन बायका (पत्नी), हा हा हा।इस प्रकार की और भी कई पैरोडियां विरोधी दल के विधायक काफी देर तक गाते रहे।चिक्की घोटाले को लेकर विपक्ष के निशाने पर बनी हुईं महाराष्ट्र की महिला एवं बाल विकास मंत्री पंकजा मुंडे ने अपने पिता और बीजेपी के दिग्गज नेता गोपीनाथ मुंडे की मौत का भावुक प्रसंग छेड़कर मामले को तूल न देने की कोशिश की। पंकजा ने कहा कि जब विपक्ष मुझपर हमले कर रहा था तब उन्हें अपने हमलों में पापा शब्द के इस्तेमाल से बचना चाहिए था क्योंकि मैंने अभी अभी अपने पिता को खोया है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय