बिहार को नीतीश और लालू ने मिलकर लूटाःपप्पू यादव

June 09, 2015 | 05:07 PM | 1 Views
pappu_yadav_attacks_on_lalu_yadav_and_nitish_kumar_niharonline

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आरजेडी और जेडीयू में समझौते को लेकर आरजेडी से निष्कासित पप्पू यादव ने जमकर हमला बोला है।नीतीश कुमार और लालू यादव पर हमला बोलते हुए पप्पू ने कहा कि जिन दो लोगों जाति और मजहब के नाम पर बिहार को लूटा, वो ये दोनों ही हैं।पप्पू ने कहा कि यादवों और मुसलमानों के सबसे बड़े दुश्मन ये दोनों हैं।बिहार किसी की जागीर है क्या? बदलेगा बिहार और मैं इसे बदलूंगा। नीतीश ने राहुल गांधी का इस्तेमाल किया है।नीतीश ने मुलायम को दबा दिया राहुल का नाम दिखाकर। लालू अपने परिवार से बाहर किसी को मुख्यमंत्री के लिए नाम दे ही नहीं सकते।ये दलितों और मुसलमानांे के सबसे बड़े दुश्मन हैं। 17 साल लालू बीजेपी के साथ बिहार में रहे, 7 साल नीतीश बीजेपी के साथ रहे, अब ये किसका सफाया कर रहे हैं? दोनों बिहार का सफाया तो कर ही चुके हैं।पप्पू यादव ने मांझी को तीसरा विकल्प बताया।साथ ही कहा कि बीजेपी को राम मंदिर जैसे मुद्दों से खुद को दूर रखना चाहिए।अगर मोदी कुछ करना चाहते हैं तो इस तरह के विवादास्पद मुद्दों से खुद को दूर रखें।पप्पू ने कहा कि वह बीजेपी को समर्थन देने को तैयार हैं अगर वो इस तरह के सांप्रदायिक कार्य में सम्मिलित न हो।आपको बता दें कि कुछ दिन पहले हीं आरजेडी से पप्पू यादव को निकाला गया है।जिसके बाद पप्पू यादव ने अपनी नई पार्टी बनाने की बात कही थी।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय