बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बिहार पहुंचे है।बिहार पहुंचने पर उन्होंने पटना और मुजफ्फरपुर में रैली को संबाधित किया।इस दौरान मोदी लालू और नीतीश पर निशाना साधते नजर आए।उन्होने आरजेडी का पूरा अर्थ-रोजाना जंगलराज का डर बताया।मोदी ने कहा कि बिहार में आरजेडी का मतलब जंगलराज है।वहीं नीतीश को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने कहा था कि बिजली नहीं तो वोट नहीं,अब बिजली आई क्या? मोदी ने कहा कि मैं बिहार में 24 घंटे बिजली देने का वादा करता हूं।पीएम मोदी ने पटना में कहा कि मैंने चुनाव के दौरान कहा था कि केंद्र में आएंगे तो बिहार को विशेष पैकेज देंगे।मैंने कहा था कि 50 हजार करोड़ का पैकेज बिहार को दिया जाएगा।मैंने जो वादा किया था वो निभाऊंगा, इसे और आगे ले जाऊंगा।बिहार का विकास हमारा प्राइम एजेंडा है।पूर्वी भारत का विकास हमारा मकसद है, लक्ष्य है।इसे आगे बढ़ाने के लिए कई योजनाएं लाने वाले हैं।मोदी ने जनता से सैंकड़ों किमी की पाइपलाइन बिछाने का वादा भी किया।