बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोला है। नीतीश कुमार ने शुक्रवार को एक चुनावी जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातों पर सवाल उठाते हुए निंदा की।नीतीश ने कहा कि प्रधानमंत्री को शिष्टाचार की आदत नहीं है।उनमें शिष्टाचार नाम की कोई चीज नहीं है। वैशाली में आयोजित रैली के दौरान नीतीश ने कहा कि प्रधानमंत्री जिस राज्य में जाते वहां की आलोचना करते हैं। यही नहीं उन्होंने खुद की बड़ाई करते हुए कहा कि मैं अहंकारी हूं पर शिष्टाचार निभाता हूं।लेकिन प्रधानमंत्री मोदी में ऐसी आदत नहीं है। आपको बात दें कि बिहार में रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निशाना साधा था और कहा था कि यहां के नेता का अहंकार सातवें आसमान पर है, उन्होंने मदद का चेक लौटा दिया था।ऐसा नहीं है दोनों नेताओं के बीच ये पहली बयानबाजी है। दोनों के बीच पहले भी कई बार ऐसी बयानबाजी हो चुकी है। ये मामला इसलिए ज्यादा गर्म हो गया क्योंकि बिहार विधानसभा चुनाव सामने है।