किसानों,कृषि की ओर सरकार का ध्‍यान नहींःराहुल गांधी

January 16, 2016 | 01:07 PM | 1 Views
rahul-gandhi-on-bjp-government-niharonline

मुंबई में मैनेजमेंट के छात्रों से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मुलाकात की। राहुल गांधी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा है कि कांग्रेस जीएसटी का विरोध नहीं करती है. लेकिन सरकार को इसके प्रावधान स्‍पष्‍ट करने होंगे। राहुल ने कहा कि कांग्रेस जीएसटी के विरोध में नहीं है, लेकिन इससे पहले सरकार टैक्‍स की अधिकतम सीमा तय करे। राहुल ने कहा कि अरुण जेटली ने कहा था कि जीएसटी अच्‍छा है। उन्‍होंने कहा कि इससे ज्‍यादा जीएसटी पर जेटली से कोई बात नहीं हुई है।
जीएसटी के विरोध में सदन नहीं चलने देने के आरोप पर राहुल ने कहा कि कांग्रेस कभी भी संसद में गतिरोध पैदा कर बिल के विरोध का रास्‍ता नहीं अपनाना चाहती, और यह कोई रास्‍ता नहीं हो सकता है। राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी जब प्रधानमंत्री नहीं थे तब भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था का उपहास करते थे। उन्‍होंने कहा कि 10 सालों तक भाजपा वालों ने कांग्रेस सरकार का विरोध किया है। राहुल ने कहा कि कांग्रेस की ओर से जो जीएसटी लाया गया था, भाजपा ने उसका हर समय विरोध किया था।
राहुल ने कहा कि जब हम सत्ता में थे तब भाजपा ने 7 सालों तक जीएसटी को पास होने से रोका था। राहुल ने कहा कि बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि सरकार का ध्‍यान अन्‍य चीजों पर है, किसानों और कृषि की ओर सरकार का कोई ध्‍यान नहीं है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय