मोदी सरकार बिल्डर्स के साथः राहुल गांधी

May 02, 2015 | 03:53 PM | 144 Views
rahul_gandhi_says_Modi_Government_with_Builders_niharonline

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मोदी पर हमला करने और अपना कद बढ़ाने का एक भी मौका हाथ से जाने नहीं देना चाहते। तभी तो आजकल वो किसानों के साथ दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के भवन खरीदारों से मिले और उन्हें आश्वासन दिया कि उनके साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस मजबूती से वह किसानों और आदिवासियों के हक की लड़ाई लड़ रहे हैं उसी ताकत से उनके साथ भी खड़े रहेंगे। मोदी सरकार जो बिल लेकर आई है वह बिल्डर्स के पक्ष में है। राहुल ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार आम आदमी के हितों को नजरअंदाज कर रही है और वह ऐसे कानून बना रही है जो खरीदारों की बजाए भवन निर्माताओं के हित में हैं। मोदी सरकार जो रियल एस्टेट विधेयक लाई है उसमें 2013 के विधेयक में 118 संशोधन किए गए हैं। इसे पूरी तरह से आम आदमी के खिलाफ बना दिया गया है। वह समाज के मध्य वर्ग के साथ हैं और उनके साथ किसी भी तरह का अन्याय बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस वर्ग की वह जितना मदद कर सकते हैं पूरी तरह से करते रहेंगे।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय