अगस्ता वेस्टलैंड डीलःराहुल ने कहा, टारगेट बनने से हूं खुश

May 03, 2016 | 04:17 PM | 1 Views
rahul-gandhi-agustawestland-helicopter-deal-niharonline

अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाला को लेकर सियासी तकरार बढ़ता ही जा रहा है और अब इसमें कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी कूद पड़े हैं। राहुल गांधी ने कहा कि अगस्ता वेस्टलैंड सहित अन्य विभिन्न मुद्दों पर निशाना बनाए जाने से वे खुश हैं।

दरअसल जब पत्रकारों ने अगस्ता वेस्टलैंड डील पर कांग्रेस नेताओं और पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी पर लग रहे आरोपों को लेकर सवाल पूछे जाने पर राहुल से उनकी प्रतिक्रिया जाननी चाही तो राहुल ने कहा कि उन्हें निशाना बनाया जा रहा है, इसके बावजूद वे खुश हैं। इधर, केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने राहुल के जवाब पर कहा, मैं इस पर क्या कह सकता हूं, जब वे खुश हैं। वैसे भी अगस्ता वेस्टलैंट कोई सियासी मसला नहीं है। जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है। मैं चाहता हूं कि जल्‍द ही सच्चाई सामने आए।

अदालत में प्रस्तुत किए गए कुछ दस्तावेजों में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उनके राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल और पूर्व भारतीय वायुसेना प्रमुख एस. पी. त्यागी के नाम हैं। उस फैसले में कहा गया है कि 53 करोड़ डॉलर का सौदा पक्का करने के लिए भारतीय अधिकारियों को वास्तव में रिश्वत दी गई थी।

 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय