भिवंडी कोर्ट में स्‍वेच्‍छा से पेश होंगे राहुल

May 08, 2015 | 12:25 PM | 69 Views
rahul_gandhi_to_appear_trial_court_to_honour_commitment_niharonline

कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को एक मानहानि मामले में भिवंडी ट्रायल कोर्ट में स्‍वेच्‍छा से पेश होंगे।हालांकि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को पेशी से छूट दी थी।राहुल गांधी ने एक ट्विट में कहा कि वे अदालत का सम्मान करने के लिए महाराष्ट्र में भिवंडी जिला अदालत में चल रहे मुकदमे में हाजिर होने जा रहे हैं।राहुल गांधी को अदालत में पेश होने से गुरुवार को ही सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई थी।दरअसल राहुल गांधी ने पिछले आम चुनावों के दौरान कथित रूप से महात्मा गांधी की हत्या में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का हाथ बताया था।इसके बाद संघ के एक स्वयंसेवक ने थाने जिले के भिवंडी जिला अदालत में राहुल गांधी पर मानहानि का मुकदमा दायर किया था।अदालत ने राहुल गांधी के अलावा केंद्र सरकार और संघ स्वयंसेवक को नोटिस जारी कर चार हफ्ते में जबाव दाखिल करने को कहा था और आज इस मामले की सुनवाई होनी है।महात्मा गांधी की हत्या का आरोप कथित रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर लगाने के संबंध में राहुल के खिलाफ मानहानि का यह मामला दाखिल किया गया है।महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी में एक मजिस्ट्रेटी अदालत के सामने राहुल गांधी के खिलाफ मामला लंबित है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय