रेल बजट हुआ पेश,नहीं बढ़ा रेल किराया

February 25, 2016 | 03:22 PM | 2 Views
suresh-railway-budget-2016-niharonline

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेल बजट पेश किया।लोकसभा में रेल बजट पेश करने के बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि रेल बजट में सभी का ध्यान रखा गया है।रेलवे चुनौतियों के दौर से गुजर रहा है, लेकिन रेलवे में अधिक से अधिक रोजगार पैदा करना है।
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि पीएम मोदी के विजन को साकार करना है और बजट की प्रेरणा पीएम मोदी से मिली है। रेलवे ने टैरिफ बढ़ाकर आमदनी बढ़ाई है और हर एक रुपये का हिसाब रखा गया है।ये बड़ी चुनौतियों का समय है, लेकिन रेलवे को अंतर्राष्ट्रीय दर्जे का बनाने के लिए काम कर रहे हैं।7वें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने से रेलवे पर बोझ बढ़ेगा।रेलवे में जीरो दुर्घटना का लक्ष्य है।

2020 तक हर यात्री को कंफर्म टिकट देने की योजना है।जनरल कोच में मोबाइल चार्ज की सुविधा देंगे।1700 ऑटो वेंडिंग मशीन और 2500 वॉटर वेंडिंग मशीन लगाने की योजना है।रेलवे में महिला यात्रियों के लिए 24 घंटे सुरक्षा हेल्पलाइन नबंर 182 होगा।महिलाओं के लिए 33 फीसदी सीट आरक्षित किए जाएंगे।

मौजूदा 311 स्टेशन सीसीटीवी से लैस होंगे।400 स्टेशनों के आधुनिकीकरण की योजना है और 2 साल में 400 स्टेशन वाई-फाई सुविधा से लैस होंगे।17000 बायो-टॉयलेट बनाने की योजना है।वरिष्ठ नागरिकों के लिए कोटा 50 फीसदी बढ़ाया गया है।हर ट्रेन 120 सीट बुजुर्गों के लिए आरक्षित होंगे।बुजुर्गों के लिए और एस्केलेटर लगाने की योजना है।

वडोदरा में रेलवे विश्वविद्यालय स्थापित किया जाएगा और हबीबगंज देश का पहला मॉडर्न स्टेशन होगा।रेलवे मंत्री सुरेश प्रभु ने हमसफर, तेजस और उदय नाम से 3 नई ट्रेनों का एलान किया है।हमसफर 3-एसी ट्रेन होगी, जबकि उदय डबल डेकर एसी ट्रेन होगी।तेजस की रफ्तार 130 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।साथ ही लंबी दूरी के लिए सभी अनारक्षित सीटों वाली अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेन शुरू की जाएगी।तत्काल टिकटों की बुकिंग सीसीटीवी की निगरानी में होगी।कोच में साफ-सफाई की मांग एसएमएस के जरिए होगी।

 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय