इशरत जहां मामले में मोदी को फंसाने की साजिशःराजनाथ

March 10, 2016 | 04:10 PM | 1 Views
rajnath-singh-niharonline

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इशरत जहां मामले में लोकसभा में सरकार की ओर से जवाब देते हुए कहा कि आतंकवाद का कोई रंग नहीं होता।पिछली सरकार ने तत्कालीन सीएम नरेंद्र मोदी को फंसाने के लिए तथ्‍यों को छुपाया था और हलफनामे बदलवाये थे।राजनाथ ने कहा कि 24 सितंबर 2009 को तत्कालीन गृह मंत्री ने हलफनामे बदलवाए थे, लेकिन उसका कोई भी कागज उपलब्ध नहीं है।उस समय जब हेडली ने बयान में इशरत को आतंकी बताया था, तब सरकार की ओर से सीबीआई से यह जानकारी छुपायी गयी।

सीबीआई ने जब दस्तावेज उपलब्ध कराने की बात की तो सीबीआई को दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराये गये।राजनाथ ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकार ने आतंकवाद को रंग देने का प्रयास किया।आतंकवाद पर भी पिछली सरकार ने राजनीति की और एस समय गुजरात के सीएम रहे नरेंद्र मोदी को फंसाने का प्रयास किया।

राजनाथ ने कहा कि हमारी सरकार आतंकवाद जैसे गंभीर मुद्दे पर राजनीति नहीं करेगी।आतंकवाद का किसी रंग या समुदाय से कोई संबंध नहीं होता, आतंकवाद केवल आतंकवाद होता है।आपको बता दें कि इशरत जहां के एनकाउंटर मामले में उस समय नरेंद्र मोदी की गुजरात सरकार पर जमकर निशाना साधा गया था।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय