मुरथल गैंगरेप मामला,राज्यसभा में हुई न्यायिक जांच की मांग

March 01, 2016 | 02:31 PM | 1 Views
rajyasabha-murthal-gangrape-issue-niharonline

हरियाणा में मुरथल के पास जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान हुए कथित गैंगरेप मामले की हाईकोर्ट की देख रेख में न्यायिक जांच कराने की मांग आज राज्यसभा में की गई।शून्यकाल में कांग्रेस की कुमारी शैलजा ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि इस कथित घटना को लेकर मीडिया की खबरों पर स्वतरू संज्ञान लेते हुए हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को नोटिस दिया है लेकिन राज्य सरकार ने तो इस घटना से ही इंकार कर दिया।ऐसे में राज्य सरकार से निष्पक्ष जांच की उम्मीद कैसे की जा सकती है।
शैलजा ने कहा कि इस मामले में गवाह सामने नहीं आ रहे हैं और खुद राज्य सरकार इसे गंभीरता से नहीं ले रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है और जंगल राज है।उन्होंने कहा कि जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान हरियाणा में करोड़ों रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ लेकिन राज्य सरकार और पुलिस ने इसे रोकने के लिए अपेक्षित कार्रवाई नहीं की।उन्होंने कहा कि मुरथल मामले में भी पुलिस अपना दायित्व निर्वाह करने में नाकाम रही है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय