पुरानी योजनाओं की रीपैकेजिंग है ये बजटःकांग्रेस

February 29, 2016 | 03:20 PM | 3 Views
reaction-of-political-leaders-and-experts-on-budget-niharonline

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज साल 2016-17 का बजट पेश किया। मोदी सरकार के इस दूसरे बजट में इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया जबकि वित्त मंत्री ने कई नए सेस चार्ज की घोषणा की।

जेटली के इस तीसरे बजट को मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने सिरे से खारिज कर दिया है।कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि वित्त मंत्री द्वारा पेश किया गया बजट बयानबाजी का एक टुकड़ा है, जो अर्थव्यवस्था के सिकुड़ने में योगदान देगा।
लोकसभा में नेता विपक्ष मल्लि‍कार्जुन खड़गे ने कहा कि बजट में माध्यम ने सरकार ने दिखा दिया कि वह कॉरपोरेट और कालाधन रखने वालों को फायदा देना चाहती है। उन्होंने आगे कहा कि किसानों के लिए कुछ करना था तो उनका कर्ज माफ करना था जैसा मनमोहन सरकार ने किया था। पुरानी योजनाओं की रीपैकेजिंग की गई है। सरकार इसी में मोहित है। इसमें गरीब के लिए कुछ नहीं है।

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बजट को लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली और मोदी सरकार की तारीफ की है। उन्होंने बजट की मुख्य बिंदुओं की चर्चा करते हुए कहा कि सरकार के आम बजट से देश के गरीबों में खुशहाली आएगी।दूसरी ओर, आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा कि केंद्र के बजट में गरीबों से किनारा किया गया है। उन्होंने कहा कि देश में 25 करोड़ लोगों के सिर पर छत नहीं, उनको घर नहीं। बजट में उसके लिए क्या किया गया।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय